उत्तराखंड में 24 घंटे में 3200 केस मिले, इन जिलों में हुआ कोरोना विस्फोट

उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर प्रदेश में कोरोना विस्फोट हुआ है। पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड में कोरोना के 3200 नए मामले कोरोना के सामने आए है, जबकि 3 मरीजों की मौत हुई है।
 



देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट
) उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर प्रदेश में कोरोना विस्फोट हुआ है। पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड में कोरोना के 3200 नए मामले कोरोना के सामने आए है, जबकि 3 मरीजों की मौत हुई है।

इसी के साथ प्रदेश में एक्टिव केस का आंकड़ा 12 हजार 349 हो गया है। बता दें कि शुक्रवार को देहरादून में 1030 मामले सामने आए है। हरिद्वार में 543, नैनीताल में 494, पौड़ी गढ़वाल में 131, पिथौरागढ़ में 58, रुद्रप्रयाग में 52, टिहरी गढ़वाल में 112, उधम सिंह नगर में 432, उत्तरकाशी में 62, चंपावत में 46, चमोली में 40, बागेश्वर में 38, अल्मोड़ा में 165 मामले सामने आए है।

हालांकि अच्छी खबर ये है कि लोग कोरोना से ठीक भी हो रहे है। शुक्रवार को उत्तराखंड में 676 मरीज ठीक हुए है।