IMA पासिंग आउट परेड | भारतीय सेना को मिले 382 जांबाज अफसर, देखिए तस्वीरें

हरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड में आज 459 कैडेट्स पास आउट होकर विभिन्न सेनाओं में अफसर बन गए। कदम-कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए जा..ये जिंदगी है कौम की, तू कौम पे लुटाए जा।’ इस गीत पर चेटवुड बिल्डिंग के सामने ड्रिल स्क्वायर पर कदमताल करते हुए
 

हरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड में आज 459 कैडेट्स पास आउट  होकर विभिन्न सेनाओं में अफसर बन गए। कदम-कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए जा..ये जिंदगी है कौम की, तू कौम पे लुटाए जा।’ इस गीत पर चेटवुड बिल्डिंग के सामने ड्रिल स्क्वायर पर कदमताल करते हुए जेंटलमैन कैडेट्स अंतिम पग पार कर सेना में अफसर बन गए। इस दौरान इन कैडेट्स पर हवाई पुष्प वर्षा की गई।

पासआउट परेड (पीओपी) में मुख्य अतिथि दक्षिण पश्चिम कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन रहे। जिन्होंने परेड की सलामी ली। इससे पहले ड्रिल स्क्वायर पर कैडेट आईएमए का ध्वज लेकर ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने पहुंचे।

इसके साथ ही आईएमए के इतिहास में 61536 अफसर देने का रिकॉर्ड भी जुड़ गया। इनमें 2259 विदेशी जेंटलमैन कैडेट्स भी शामिल हैं।

सुबह लगभग छह बजे पीओपी की शुरुआत हुई। इसके बाद ड्रिल स्क्वायर पर कदमताल करते हुए 459 जेंटलमैन कैडेट्स चैटवुड भवन के सामने पहुंचे। सीनियर अंडर अफसर अक्षत राज को भारतीय सैन्य अकादमी के सर्वोच्च सम्मान स्वार्ड ऑफ ऑनर अवार्ड से नवाजा गया। इस दौरान अन्य अवार्ड भी दिए गए।

गोल्ड मेडल – सुरेंद्र सिंह बिष्ट

सिल्वर मेडल – सीनियर अंडर अफसर कौशलेश कुमार सिन्हा

ब्रॉन्ज मेंडल – सीनियर अंडर अफसर अक्षत राज

टेक्निकल सिल्वर मेडल – करन सिंह

फॉरेन जीसी – शहजाद सरबाज (अफगानिस्तान)

कंपनी अवार्ड – कैनन कंपनी

नीचे देखिए तस्वीरें-

 

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करें– https://twitter.com/uttarakhandpost   

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें– https://www.facebook.com/Uttrakhandpos