उत्तराखंड में 6 IAS और 3PCS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर,देखें लिस्ट
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। धामी सरकार ने मंगलवार (27 अगस्त) को एक बार फिर छह आईएएस अफसरों की जिम्मेदारियों में बड़ा फेरबदल किया है। वहीं वेटिंग में बैठे तीन आईएएस अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारी दी गई है।
जिसे लेकर शासन की ओर से आदेश भी जारी कर दिए हैं। धामी सरकार ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और पौड़ी के संयुक्त मजिस्ट्रेट को बदल दिया है.इसके अलावा देहरादून के तीन पीसीएस अधिकारियों को भी बदला गया है.
शासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार आईएएस आशीष कुमार मिश्रा को संयुक्त मजिस्ट्रेट पिथौरागढ़ से संयुक्त मजिस्ट्रेट हरिद्वार बनाया है. जबकि आईएएस अनामिका को संयुक्त मजिस्ट्रेट पौड़ी से संयुक्त मजिस्ट्रेट देहरादून बनाया है. वहीं आईएएस वरुणा अग्रवाल को संयुक्त मजिस्ट्रेट अल्मोड़ा से संयुक्त मजिस्ट्रेट काशीपुर बनाया है।
यहां देखें लिस्ट-