इस साल अब तक नाबार्ड से उत्तराखंड के लिए 836 करोड़ स्वीकृत

मंगलवार को बीजापुर हाउस में नाबार्ड के सीजीएम डी.एन.मगर ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुलाकात की। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि अगले वर्ष नाबार्ड से विभागवार कितना-कितना बजट मिल सकता है, यह स्पष्ट हो जाए तो संबंधित विभागों को अभी से लाईनअप किया जा सकता है। मगर ने बताया कि इस वर्ष नाबार्ड द्वारा उत्तराखण्ड
 

मंगलवार को बीजापुर हाउस में नाबार्ड के सीजीएम डी.एन.मगर ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुलाकात  की।

मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि अगले वर्ष नाबार्ड से विभागवार कितना-कितना बजट मिल सकता है, यह स्पष्ट हो जाए तो संबंधित विभागों को अभी से लाईनअप किया जा सकता है।

मगर ने बताया कि इस वर्ष नाबार्ड द्वारा उत्तराखण्ड के लिए 900 करोड़ रूपए का टारगेट रखा गया था। इसमें से 836 करोड़ रूपए की स्वीकृतियां दी जा चुकी हैं। यदि कुल स्वीकृत राशि उत्तराखण्ड के लिए निर्धारित राशि 900 करोड़ रूपए की सीमा से अधिक हो जाती है तो, इसके लिए भारत सरकार से अनुमति लेनी होगी। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि जल्द ही नाबार्ड के साथ उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी।