उत्तराखंड में फिर झूमकर बरसेंगे बदरा, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में राजधानी देहरादून सहित गढ़वाल और कुमाऊं के कई जिलों में हुई मूसलाधार बारिश के चलते कई स्थानों पर सड़कें जलमग्न हो गई हैं, जिस कारण लोगों को आवाजाही में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

 

उत्तराखंड में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार को भी देहरादून, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल, चंपावत जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

 

मौसम विभाग के मुताबिक 12 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और 13 जुलाई को पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों में दोनों दिन येलो अलर्ट जारी किया गया है, वही 14 जुलाई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कही कहीं बौछारों के साथ अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना बनी हुई है।