उत्तराखंड में जमकर बरसेंगे बदरा, इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। पिछले 24 घंटे से राज्य के कई जनपदों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग द्वारा राज्य के कई जनपदों में आज भी भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। पिछले 24 घंटे से राज्य के कई जनपदों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग द्वारा राज्य के कई जनपदों में आज भीभारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

 

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक,29 अगस्त को नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

 

वही देहरादून टिहरी पौड़ी और बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा राज्य के जनपदों में अनेक स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

 मौसम विभाग ने भारी बारिश से संवेदनशील इलाकों में मध्यम भूस्खलन, नदियों के जल स्तर, प्रवाह में वृद्धि होने से दिक्कत की संभावना जताई गई है।सभी जिलों को सतर्क रहने को कहा है।