उत्तराखंड में झूमकर बरसेंगे बदरा, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में भारी बारिश मुसीबत बनती जा रही है। भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर है । कई स्थानों पर सड़कें जलमग्न हो गई हैं, जिस कारण लोगों को आवाजाही में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग की मानें तो आज भी प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। जिसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 13 जुलाई को देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.वहीं 14 जुलाई को बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। 15 और 16 को भी पर्वतीय इलाकों में बारिश के आसार हैं