उत्तराखंड में झूमकर बरसेंगे बदरा, इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
Jul 25, 2022, 11:17 IST

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश कहर बरपा रही है। मौसम विभाग ने तीन दिन राज्य के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक 25 जुलाई को राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है जबकि शेष जनपदों में मौसम सामान्य रहेगा।
26 जुलाई को नैनीताल चंपावत और उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 27 को देहरादून, उत्तरकाशी जिले में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।