उत्तराखंड में फिर झूमकर बरसेंगे बदरा, इन जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट

उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। बारिश से ठंड में भी इजाफा हो रहा है। मौसम विभाग ने तत्कालिक पूर्वानुमान के मुताबिक पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ इलाकों में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।
 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। बारिश से ठंड में भी इजाफा हो रहा है। मौसम विभाग ने तत्कालिक पूर्वानुमान के मुताबिक पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ इलाकों में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।

 

मौसम विज्ञानियों के अनुसार 20 सितम्बर को पर्वतीय जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। कहीं कहीं बादल गरजने, बिजली चमकने के साथ ही तीव्र बौछार की संभावना जताई है। 

 

22 सितम्बर को नैनीताल, चम्पावत जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है। जबकि मैदानी जिलों में मौसम सामान्य रहेगा। 23 के बाद प्रदेश में बारिश में कमी आएगी।