उत्तराखंड से बड़ी खबर, धामी सरकार की बड़ी कार्रवाई, 2 IFS अधिकारियों को किया सस्पेंड

उत्तराखंड से बड़ी खबर है। धामी सरकार ने वन विभाग में तीन IFS अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। धामी सरकार  ने वन विभाग के 2 वरिष्ठ अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है जबकि 1 को मुख्यालय से अटैच किया गया है ।
 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर है।धामी सरकार ने वन विभाग में तीन IFS अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। धामी सरकार  ने वन विभाग के 2 वरिष्ठ अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है जबकि 1 को मुख्यालय से अटैच किया गया है ।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का वन विभाग में चला हंटर। फॉरेस्ट अधिकारी जेएस सुहाग, किशन चंद और राहुल कुमार पर गिरी गाज।

फॉरेस्ट अधिकारी जे ऐस सुहाग पीसीसीएफ wild life निलबित किए गए है । किशन चंद भी सस्पेंड किए गए। सरकार ने कॉर्बेट नेशनल पार्क के निदेशक राहुल पर भी कार्रवाई करते हुए उन्हें देहरादून वन मुख्यालय में अटैच कर दिया है।

 

सूत्रों की माने तो इन अफसरों की मिलीभगत पाई गई है पाखरो रेंज में जमकर बिना अनुमति निर्माण व अवैध कटान किया गया था। कारवाई की पुष्टि प्रमुख सचिव आर के सुधांशु ने की है।