उत्तराखंड से बड़ी खबर, विधानसभा की यह भर्तियां होंगी रद्द, ऋतू खंडूरी ने की घोषणा
उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है । विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने प्रेस वार्ता करते हुए सभी तदर्थ की भर्तियों को निरस्त करने की घोषणा की है।
Updated: Sep 23, 2022, 13:23 IST

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है । विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने प्रेस वार्ता करते हुए सभी तदर्थ की भर्तियों को निरस्त करने की घोषणा की है।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने बताया है कि जांच में 2016 और 2021 में हुईं 228 नियुक्तियों में अनियमितता पाई गई है। इस मामले में जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इसके अलावा विधानसभा सचिव को भी विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने निलंबित कर दिया है।