उत्तराखंड में फिर बढ़ने लगे है कोरोना के मामले, 24 घंटे में मिले इतने नए केस 

उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगा है। पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं। एक बार फिर धीरे-धीरे कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है।
 
Corona Breaking
  <a href=https://youtube.com/embed/-ciyFJDC44c?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/-ciyFJDC44c/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगा है। पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं। एक बार फिर धीरे-धीरे कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए। इनमें देहरादून में 13, हरिद्वार, नैनीताल और पिथौरागढ़ में एक-एक मामले शामिल हैं। मंगलवार को कोरोना के दो मरीज स्वस्थ हो गए। अब प्रदेश में कोरोना के 87 एक्टिव केस हैं, वहीं मंलवार को 21252 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई।

वहीं देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,927 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना से 32 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल देश में कोरोना के एक्टिव मरीज बढ़कर 16 हजार 279 हो चुके हैं। वहीं कोविड संक्रमण दर 0.58 फीसदी पर बना हुआ है। कल 2,252 लोगों ने कोरोना को हराया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 5,05,065 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 83,59,74,079 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

<a href=https://youtube.com/embed/FR2n7ud4e6k?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/FR2n7ud4e6k/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">