हरदा की जोशीमठ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग, बोले- राज्य के पास संसाधन कम, मदद करे केंद्र

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जोशीमठ में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है। पूर्व सीएम हरीश रावत का कहना है कि उत्तराखंड के पास संसाधनों की काफी कमी है। ऐसे में केंद्र से राज्य को मदद की बेहद दरकरार है।
 
Harish Rawat

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जोशीमठ में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है। पूर्व सीएम हरीश रावत का कहना है कि उत्तराखंड के पास संसाधनों की काफी कमी है। ऐसे में केंद्र से राज्य को मदद की बेहद दरकरार है।

उन्होंने कहा की कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से जोशीमठ आपदा को लेकर मुलाकात भी की थी और सरकार को कई सारे सुझाव भी दिए थे, जिनमें इन दो दिनों के अंदर राज्य सरकार द्वारा कुछ बदलाव देखने को मिले है।

हरदा ने आगे कहा- जिस प्रकार से वर्ष 2013 की केदारनाथ आपदा में वहां के हर छोटे-बड़े व्यवसाई को नुकसान पहुंचाया था, उसकी भरपाई राज्य सरकार ने की थी, घोड़े व्यवसाई से लेकर होटल व्यवसाई तक को राज्य सरकार ने मुआवजे के परिधि में शामिल किया था, ताकि उनको भी राहत दी जा सके।


पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि जोशीमठ के पुनर्निर्माण के साथ वहां के लोगों को उचित मुआवजा दिए जाने को लेकर सरकार को एक मजबूत नीति बनानी होगी। साथ ही केंद्र सरकार से भी जोशीमठ के लिए बड़े पैकेज की मांग करनी चाहिए, ताकि जोशीमठ आपदा में मदद कर सके।