उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, यहां बरसाती नाले में बही सगी बहनें, मचा कोहराम

 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में भारी बारिश मुसीबत बनती जा रही है। भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर है । इसी बीच राजधानी देहरादून में बरसाती नाले में आए तेज पानी के बहाव में दो मासूम सगी बहनें बह गई।

 

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने एक मासूम बच्ची का शव बरामद करने में सफलता प्राप्त कर ली है जबकि दूसरी बच्ची के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

 

 

जानकारी के मुताबिक आमवाला रायपुर क्षेत्र में बुधवार को अचानक नाले में आए तेज पानी से बहाव से बसराती नाले के बगल में खेल रही बच्चियां पानी की चपेट में आने से बह गई। जिसके बाद परिवार वाले में कोहराम मच गया है सूचना पर एसडीआरएफ पोस्ट सहस्रधारा से रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और टीम ने सर्च अभियान चलाया एक मासूम बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है। तो वहीं दूसरी बच्ची की तलाश अभी भी जारी है। एक बच्ची की उम्र 6 साल और दूसरी की 7 साल बताई जा रही है। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।