उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट - मसूरी- धनौल्टी में जमकर बर्फबारी, पर्यटकों के चहरे खिल उठे

उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। प्रदेशभर में दिनभर बादलों के डेरे के बीच गुरुवार को पहाड़ियों में जोरदार हिमपात हुआ। मसूरी, चकराता, लाल टिब्बा, सुरकुंडा, धनोल्टी के साथ ही चारधाम की ऊंची चोटियां बर्फ से लकदक हो गई। वहीं देहरादून में गुरुवार देर रात से जारी बारिश शुक्रवार तड़के तक जारी रही ।
 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)  उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। प्रदेशभर में दिनभर बादलों के डेरे के बीच गुरुवार को पहाड़ियों में जोरदार हिमपात हुआ। मसूरी, चकराता, लाल टिब्बा, सुरकुंडा, धनोल्टी के साथ ही चारधाम की ऊंची चोटियां बर्फ से लकदक हो गई। वहीं देहरादून में गुरुवार देर रात से जारी बारिश शुक्रवार तड़के तक जारी रही ।

 

आपदाग्रस्त जोशीमठ में जबरदस्त बर्फबारी का दौर जारी है शहर में कई फीट बर्फ पड़ गिरी है बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है,साथ ही बर्फ पड़ने से तापमान में खासी गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं,  लोग अलाव का सहारा लेते दिखाई दे रहे हैं। मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है।

 मसूरी में काफी समय से बर्फबारी का इंतजार था  ऐसे में मसूरी सहित अन्य पर्यटक स्थलों की ओर पर्यटकों का उमड़ना शुरू हो चुका है।वहीं ताजा बर्फबारी के बाद अब शनिवार को वीकेंड होने चलते पर्यटकों की खासी भीड़ उमड़ने की संभावना जताई जा रही है।