UKSSC पेपर लीक मामले में दो और गिरफ्तार, अब तक 39 की गिरफ्तारी

UKSSSC की स्नातक स्तर की परीक्षा लीक मामले में स्पेशल टास्क फ़ोर्स उत्तराखण्ड (STF) की कार्रवाई लगातार जारी है। इस मामले में एसटीएफ ने दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक 39 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) UKSSSC की स्नातक स्तर की परीक्षा लीक मामले में स्पेशल टास्क फ़ोर्स उत्तराखण्ड (STF) की कार्रवाई लगातार जारी है। इस मामले में एसटीएफ ने दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक 39 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

आरोपितों की पहचान विकास कुमार निवासी आलमपुर, रेहड़, धामपुर बिजनौर और मुरादाबाद निवासी संजीव कुमार के रूप में हुई है।

गिरफ्तार आरोपी संजीव कुमार चौहान आयोग की तकनीकी मदद और प्रिटिंग व्यवस्था देखने वाली आरएमएस कंपनी के मालिक राजेश चौहान का भाई है। दोनों आरोपी केंद्रपाल के करीबी बताए जा रहे हैं।

अभियुक्त संजीव द्वारा पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त संदीप शर्मा के साथ मिलकर गाजियाबाद के एक फ्लैट में जनपद उधम सिंह नगर के कई अभ्यर्थियों को ले जाकर प्रश्न पत्र हल कराया था ।