उत्तराखंड | अंकिता मर्डर केस- परिजनों ने रोका अंतिम संस्कार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर उठाए सवाल
ऋषिकेश के वनतारा रिसॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करने वाली अंकिता भंडारी को हत्यारों ने पहले बुरी तरह मारा फिर उसे नहर में धक्का दे दिया, जिस कारण पानी में डूब जाने से उसकी मौत हो गई। बता दें कि पांच दिनों से लापता अंकिता भंडारी का शव शनिवार को नहर से बरामद कर लिया गया था, जिसके बाद अंकिता के शव का पोस्टमार्टम हुई।
Sep 25, 2022, 10:58 IST

ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट ) ऋषिकेश के वनतारा रिसॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करने वाली अंकिता भंडारी को हत्यारों ने पहले बुरी तरह मारा फिर उसे नहर में धक्का दे दिया, जिस कारण पानी में डूब जाने से उसकी मौत हो गई। बता दें कि पांच दिनों से लापता अंकिता भंडारी का शव शनिवार को नहर से बरामद कर लिया गया था, जिसके बाद अंकिता के शव का पोस्टमार्टम हुई।
अंकिता भंडारी की प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंकिता के शरीर पर चोटों के कई निशान पाए गए हैं। हालांकि प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक अंकिता की मौत पानी में डूबने के कारण हुई है।