उत्तराखंड |  इन जिलों में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट, रहें सतर्क

उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश कहर बरपा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों में बारिश से मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हैं, ऐसे में मौसम विभाग ने राज्य में आज 20 जुलाई के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
 
rain
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश कहर बरपा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों में बारिश से मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने राज्य में आज 20 जुलाई के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

 

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे में देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में भारी बारिश के आसार हैं जिसे लेकर रेड अलर्ट जारी किया है जबकि अलावा अन्य जिलों को लेकर ऑरेज अलर्ट है। 21,22 , 23 जुलाई को भी पर्वतीय जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। 

 

वहीं सीएम धामी भी मौसम विभाग की चेतावनी के बाद अलर्ट मोड में है। उन्होंने अधिकारियों को आपदा से संबंधित किसी भी चुनौती से निपटने के लिए हर समय तैयार रहने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन की दृष्टि से हर स्तर पर सतर्कता बरती जाए, इस सम्बन्ध में सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के भी उन्होंने निर्देश दिये हैं।