उत्तराखंड | इन 6 जिलों में बहुत भारी बारिश का यलो अलर्ट, रहें सावधान 

 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश कहर बरपा रही है। लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन प्रदेश के कई जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताई है । राज्य में के कई जनपदों में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक 5  अगस्त को देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

 

वहीं 6 अगस्त को देहरादून, पौड़ी ,नैनीताल ,चंपावत और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है जबकि 7 अगस्त को चमोली तथा बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।