उत्तराखंड में भारी पड़ सकते हैं 24 घंटे, इन जिलों में बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट

 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। बारिश से ठंड में भी इजाफा हो रहा है. मौसम विभाग ने तत्कालिक पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के जनपदों में भारी बारिश को लेकर लो अलर्ट जारी किया है।

उत्तराखंड मौसम विभाग ने 17 सितंबर को प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने  गढ़वाल व कुमाऊं के पर्वतीय जिलों के लिए  रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कई जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है।

वहीं 17 सितंबर को देहरादून टिहरी और बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। अलावा राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है  ऐसे में मौसम विभाग ने जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।