उत्तराखंड में भारी पड़ सकते हैं 48 घंटे, इन जिलों में बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट 

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज फिर बिगड़ सकता है। 16 सितंबर को नैनीताल जिले के लिए मौसम विभाग ने रेड एलर्ट जारी किया है। 
 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में मौसम का मिजाज फिर बिगड़ सकता है। 16 सितंबर को नैनीताल जिले के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। 

 

मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 16 और 17 सितंबर को उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के जनपदों एवं इससे लगे गढ़वाल क्षेत्र के जनपदों के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका के साथ कहीं कहीं अत्यंत भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।

 

शुक्रवार को देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, उत्तरकाशी व रुद्रप्रयाग जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।  17 सितंबर को पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के चलते नैनीताल अल्मोड़ा बागेश्वर चंपावत रुद्रप्रयाग समेत तमाम जनपदों में कल 16 सितंबर को स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।