उत्तराखंड में बदला मौसम, इन जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट जारी

उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। प्रदेशभर में दिनभर बादलों के डेरे के बीच गुरुवार को पहाड़ियों में जोरदार हिमपात हुआ। मसूरी, चकराता, लाल टिब्बा, सुरकुंडा, धनोल्टी के साथ ही चारधाम की ऊंची चोटियां बर्फ से लकदक हो गई। वहीं देहरादून में गुरुवार देर रात से जारी बारिश शुक्रवार तड़के तक जारी रही ।
 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। प्रदेशभर में दिनभर बादलों के डेरे के बीच गुरुवार को पहाड़ियों में जोरदार हिमपात हुआ। मसूरी, चकराता, लाल टिब्बा, सुरकुंडा, धनोल्टी के साथ ही चारधाम की ऊंची चोटियां बर्फ से लकदक हो गई। वहीं देहरादून में गुरुवार देर रात से जारी बारिश शुक्रवार तड़के तक जारी रही ।

 

मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड राज्य के लिए 23 जनवरी से 27 जनवरी तक मौसम का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने स्पेशल प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते 23 से 27 जनवरी राज्य के कई जनपदों में बारिश के साथ ही पहाड़ों में बर्फबारी की संभावना है। 

 

 विशेषकर 24 और 25 जनवरी को उत्तरकाशी ,चमोली,पिथौरागढ़, देहरादून, टिहरी,रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में भारी बारिश ,बर्फबारी और आंधी चलने की संभावना है। जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वही 3000 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर भारी हिमपात होने की संभावना है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि और तेज बौछार के साथ आंधी आने की संभावनाहै।