उत्तराखण्ड में मौसम ने बदली करवट, जानिए अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम

उत्तराखण्ड में मौसम ने करवट बदली है। देहरादून समेत कई इलाकों में शनिवार सुबह बारिश से मौसम सुहावना हो गया। देहरादून में शनिवार सुबह भी बारिश हुई। भीषण और तपती गर्मी की मार झेल रहे लोगों को  राहत मिली है
 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखण्ड में मौसम ने करवट बदली है। देहरादून समेत कई इलाकों में शनिवार सुबह बारिश से मौसम सुहावना हो गया। भीषण और तपती गर्मी की मार झेल रहे लोगों को  राहत मिली है।

देहरादून में शनिवार सुबह से हल्की बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन राज्य में चारधाम समेत अनेक जिलों में बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। हालांकि मौसम विभाग ने अगले तीन चार दिन के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।

 

 मौसम विभाग के अनुसार 18 से 21 जून तक प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की से तीव्र बौछार और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 21 के बाद बारिश में कमी आ सकती है