उत्तराखंड में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, पढ़ें पूरी खबर

 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है, सुबह शाम ठंड पड़नी शुरू हो गई है। हालांकि दिन में चमकदार धूप खिली है। लेकिन अगले कुछ दिनों में मौसम में बदलाव की संभावना बन रही है।

 

मौसम विभाग की मानें तो  पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पंजाब व हरियाणा के ऊपर चक्रवती परिसंचरण होगा। इसकी वजह से उत्तराखंड के अलावा जम्मू और कश्मीर, पंजाब, हरियाण व दिल्ली में 7 ने 9 नवंबर के बीच आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है।

 

8 नवंबर को कुमाऊं समेत उत्तराखंड के ऊंचाई वाले हिस्सों में वर्षा की बौछारें पडऩे के साथ कहीं कहीं पर हिमपात देखने को मिल सकता है। चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग जिलों में हिमपात के आसार हैं। उधर मैदानों में कोहरा छाने की शुरुआत के आसार बन रहे हैं। सुबह और शाम को तापमान में गिरावट आएगी और ठंड में इजाफा होगा। इससे मैदानों में कोहरा छाने की शुरुआत के आसार बन रहे हैं।