उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश- बर्फबारी की संभावना

 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बदला है। बदरीनाथ धाम, केदारनाथ हेमकुंड साहिब गौरसों, औली, रुद्रनाथ सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। जिससे ठंड में बढोतरी हो गई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के फिर सक्रिय होने से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है।

 

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में 18 जनवरी से हल्का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसके चलते के पर्वतीय इलाकों में बारिश- बर्फबारी की संभावना है वहीं मैदानी इलाकों में कोहरा- शीतलहर के चलते राज्य में अगले कुछ दिन कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ सकता है।

18, 19 और 20 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, पिथरागढ़ जिले में कहीं कहीं हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। वही मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा।