उत्तराखंड में करवट बदलेगा मौसम,  इन जिलों में होगी बारिश!

उत्तराखंड में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से लोगों को भीषण और तपती गर्मी की मार झेल रहे लोगों को राहत मिली है।
 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से लोगों को भीषण और तपती गर्मी की मार झेल रहे लोगों को राहत मिली है।

 

मौसम विभाग के मुताबिक 24 जून से पहाड़ी जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है। जबकि, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा  मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में मौसम को लेकर कोई अलर्ट नहीं है।

 

मौसम विभाग के मुताबिक 24 को चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश, गर्जन के साथ बारिश हो सकती है। वहीं 25 को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं गर्जन के साथ बहुत , हल्की से हल्की बारिश की संभावना है।

 26 को कुमाऊं मंडल के कुछ जिलों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश, हो सकती है । 26 के बाद प्रदेश में बारिश में तेजी आने का अनुमान है। इन तीनों दिन प्रदेश के शेष हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा।