उत्तराखंड में करवट बदलेगा मौसम, इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट!

 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट बदलने वाला है। राजधानी देहरादून सहित आसपास के इलाकों में सुबह से बादल छाए हुए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अगले 24 घंटे पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। जबकि, मैदानों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है।

 

 मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 7 नवंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी में ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की आशंका है। 3500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बहुत हल्की से हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम केंद्र के निदेशक डा. बिक्रम सिंह के मुताबिक अगले कुछ दिनों में तापमान में कमी आएगी