उत्तराखंड में एक बार फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में आज भारी बारिश अलर्ट
उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा। मौसम विभाग ने रविवार को कुछ जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है
Aug 28, 2022, 10:37 IST

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा। मौसम विभाग ने रविवार को कुछ जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रविवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, उधमसिंह नगर और नैनीताल जनपद में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है जिसके लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इसके अलावा राज्य के जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है।वहीं 29 अगस्त को नैनीताल, चम्पावत व ऊधम सिंह नगर जिलों में कहीं कहीं पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।