#SmartCity | ‘पहले चेत जाती सरकार, तो नहीं होना पड़ता शर्मसार: आप

स्मार्ट सिटी के मुद्दे पर हरीश रावत सरकार की जमकर आलोचना करने वाली आम आदमी पार्टी ने अब स्मार्ट सिटी को लेकर कांग्रेस सरकार के फैसले का अब स्वागत किया है। दरअसल स्मार्ट सिटी चयन के पहले चरण में आखिरी स्थान (97) पर रहने के बाद अब राज्य सरकार ने स्मार्ट सिटी के प्रस्ताव के
 

स्मार्ट सिटी के मुद्दे पर हरीश रावत सरकार की जमकर आलोचना करने वाली आम आदमी पार्टी ने अब स्मार्ट सिटी को लेकर कांग्रेस सरकार के फैसले का अब स्वागत किया है। दरअसल स्मार्ट सिटी चयन के पहले चरण में आखिरी स्थान (97) पर रहने के बाद अब राज्य सरकार ने स्मार्ट सिटी के प्रस्ताव के लिए जनता की राय को प्राथमिकता देने का फैसला किया है, जिसका आप नेता अनूप नौटियाल ने स्वागत किया है।

नौटियाल ने कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए पूर्व में चयनित चाय बागान की भूमि पर वहां रोजगार से जुड़े श्रमिकों और आस-पास के प्रभावित होने वाले गांवों के लोगों की राय को शामिल लिया जाना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने पहले ही जनता की आवाज को सुना होता तो एक बार फिर नए सिरे से मेहनत नहीं करनी पड़ती और ना ही स्मार्ट सिटी के लिए प्रथम चरण के प्रस्तावों में 97/97वां नंबर हासिल होने पर शर्मसार होना पड़ता।

हालांकि आप नेता अनूप नौटियाल ने इंटरनेट के माध्यम से स्मार्ट सिटी मसले पर जनता की राय मांगे जाने पर भी सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि यह जरूरी नहीं है कि हर व्यक्ति इंटरनेट के जरिए ही अपनी राय दे पाए। इस लिए यह महत्वपूर्ण है कि व्यक्तिगत रूप से भी इस विषय पर लोगों के सुझाव मांगे जाएं।

अनूप ने कहा है कि प्रदेश में सबसे अहम बात यह है कि किसी भी परियोजना के लिए चयनित क्षेत्र के प्रभावितों की राय और उनकी परेशानियों को मिल बैठकर सुना जाना बहुत जरूरी है। प्रदेश के नैनीसार, पोखड़ा आदि स्थानों पर भी भूमि अधिग्रहण के मामलों में स्थानीय लोगों की राय को नजरअंदाज किया जाना प्रदेश के विकास की राह में बाधा बना हुआ है।