उत्तराखंड - इन जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी

 

देहरादून  (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली है। बुधवार को देहरादून के पर्वतीय जनपदों समेत गढ़वाल मंडल के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई । तेज हवाओं के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई ।

 

मौसम विभाग ने 20 अप्रैल को भी पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। कहीं-कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना भी जताई गई है।

 

तेज बारिश और ओलावृष्टि से पौधरोपण, बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान पहुंच सकता है।संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने से सड़कें बंद होने की संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 21 अप्रैल तक उत्तराखंड में मौसम खराब रहने की संभावना है।