उत्तराखंड में गर्मी से मिलेगी निजात - इन जिलों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश का अलर्ट

 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली है। रविवार को देहरादून में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई तो कहीं-कहीं उमस के कारण लोगों को चिपचिपी गर्मी झेलनी पड़ी। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में अगले तीन दिन झमाझम बारिश होने की संभावना है। जिसको लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को हरिद्वार, पौड़ी, उधम सिंह नगर, नैनीताल और चंपावत जिलों में वर्षा, आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और कहीं-कहीं 70- 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

 

 

वहीं 20 और 21 जून को राज्य के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।