शाह ने ठोकी त्रिवेंद्र सरकार की पीठ, कहा- उत्तराखंड को खनन माफिया से दिलाई मुक्ति

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] देहरादून में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कह कि भारतीय जनता पार्टी कोई भी चुनाव अपने बूथ के कार्यकर्ता के कारण ही जीतती है, विजय का यश हमारे बूथ कार्यकर्ताओं को जाता है। शाह ने मोदी सरकार की तारीफ
 

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] देहरादून में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कह कि भारतीय जनता पार्टी कोई भी चुनाव अपने बूथ के कार्यकर्ता के कारण ही जीतती है, विजय का यश हमारे बूथ कार्यकर्ताओं को जाता है।

शाह ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि तीन सालों में मोदी सरकार ने साढ़े चार करोड़ गरीबों के घर में शौचालय पहुंचाने का काम किया है। मोदी सरकार ने मात्र 3 साल में 29.5 करोड़ गरीबों के बैंक खाते खोलने का काम किया है। शाह ने कह कि देश में 19,000 गांव ऐसे थे जहाँ बिजली नहीं पहुंची थी, मोदी सरकार ने 14,000 से ज्यादा गांवों में बिजली पहुंचाने का काम कर दिया है। मोदी सरकार ने पिछले तीन साल में उत्तराखंड में रेलवे विकास के लिए 15 हजार करोड़ रुपये देने का काम किया है।

वहीं अमित शाह ने राज्य की त्रिवेंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि 6 महीने में भाजपा की सरकार ने खनन माफियाओं से उत्तराखंड को मुक्ति दिलाने का काम किया है। शाह ने कह कि पिछले 6 महीनों के अन्दर उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने उत्तराखंड की जनता को भू-माफियों से मुक्त करने का काम किया है।

 

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)