उत्तराखंड में बड़ा हादसा, मकान गिरने से दो बच्चे दबे

उत्‍तराखंड से बड़ी खबर मिली है। राजधानी दहरादून के विकासनगर के थाना सहसपुर क्षेत्र के दुर्गम गांव कोटड़ा वीरसनी में मकान गिरने से दो बच्चे दब गए। 
 



देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)
उत्‍तराखंड से बड़ी खबर मिली है। राजधानी दहरादून के विकासनगर के थाना सहसपुर क्षेत्र के दुर्गम गांव कोटड़ा वीरसनी में मकान गिरने से दो बच्चे दब गए।

मौके पर थाना सहसपुर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रवाना हुई है वही मौके पर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर और बीजेपी के प्रवक्ता नवीन ठाकुर भी मौजूद रहे।

जानकारी के अनुसार अभी तक एक बच्ची को बचा लिया गया है वही एक बच्चा अभी मकान के अंदर ही फंसा हुआ है। आपको बता दें यह हादसा पुराने मकान के ऊपर नया मकान बनाया जा रहा था जिसके दबाव के चलते पुराना मकान ध्वस्त हो गया। मकान के तमाम पिलर भी ध्वस्त हो गए।

बताया गया कि हादसा सुबह 9:30 बजे हुआ जब घर के तमाम बड़े घर के बाहर ही थे लेकिन दो बच्चे घर के अंदर थे जो अंदर फस गए।