उत्तराखंड में मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट- आंधी तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

उत्तराखंड में इन दिनों मौसम शुष्क है। प्रदेश में बीते एक सप्ताह से चिलचिलाती धूप से भीषण गर्मी महसूस होने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार से मौसम के मिजाज में बदलाव की उम्मीद है।
 
 देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में इन दिनों मौसम शुष्क है। प्रदेश में बीते एक सप्ताह से चिलचिलाती धूप से भीषण गर्मी महसूस होने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार से मौसम के मिजाज में बदलाव की उम्मीद है।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 11 जून से 14 जून तक राज्य के जनपदों में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश ओलावृष्टि और 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झक्कड़ हवाएं चलने की संभावनाएं हैं जिसको लेकर ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 11 जून को उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में तेज गर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।


कहीं-कहीं में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की भी आशंका है। वही अन्य जिलों में भी हवाओं के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश व ओलावृष्टि होने की संभावना है। जिसे लेकर मौसम विभाग ने एहतियात बरतने की सलाह दी है। हिदायत देते हुए कहा कि मौसम खराब और तेज झोंकेदार हवाएं चलने के दौरान खुले स्थान की बजाए पक्के मकान में रहें। 

बता दें भारत में गुरुवार को मानसून ने दस्तक दे दी है। जबकि उत्तराखंड में इस साल पांच दिन देरी से मानसून आएगा। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि इस साल मानसून ने पांच दिन की देरी से प्रवेश किया है। उत्तराखंड में जुलाई की शुरुआत में प्रदेश में मानसून के दस्तक देने के आसार हैं।