बड़ी खबर | उत्तराखंड में बढ़ रहा ब्लैक फंगस का खतरा, AIIMS ऋषिकेश में चौथी मौत

उत्तराखंड में ब्लैक फंगस का खतरा बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में लगातार ब्लैक फंगस के केस मिल रहे है। इस बीच बड़ी खबर मिली है।
 

ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में ब्लैक फंगस का खतरा बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में लगातार ब्लैक फंगस के केस मिल रहे है। इस बीच बड़ी खबर मिली है। AIIMS ऋषिकेश में ब्लैक फंगस संक्रमित की शुक्रवार को मौत हो गई। आपको बता दें कि AIIMS ऋषिकेश में ऐसे चार मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।

बता दें कि एम्स ऋषिकेश में म्यूकोर माइकोसिस के कुल 61 मरीज आ चुके हैं। जिनमें से तीन लोगों की मृत्यु पूर्व में हो चुकी है और एक मरीज को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। शुक्रवार को उपचार के दौरान एक अन्य रोगी मेरठ निवासी 64 वर्षीय पुरुष की मृत्यु हो गई। अब एम्स में म्यूकोर माइकोसिस के 56 रोगी भर्ती हैं।