बड़ी खबर | मुख्य सचिव ओम प्रकाश हटाए गए, ये होंगे प्रदेश के नए चीफ सेक्रेटरी

अब प्रदेश में एक और बड़ा बदलाव हुआ है। सीएम पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद मुख्य सचिव ओमप्रकाश को हटा दिया गया है।
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में सीएम पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने अपने पहले मंत्रिमंडल की बैठक में कई बड़े फैसले लिए है। पुष्कर सिंह धामी कल उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री बन गए है।

अब प्रदेश में एक और बड़ा बदलाव हुआ है। सीएम पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद मुख्य सचिव ओमप्रकाश को हटा दिया गया है। ओमप्रकाश को हटाकर 1988 बैच के आईएएस अधिकारी एसएस संधू को प्रदेश का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। इसका आदेश भी जारी हो गया है।

 बता दें कि संधू 1988 बैच के आईएएस अफसर हैं और फिलहाल एनएच के चेयरमैन के पद पर थे। 2019 में उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण का जिम्मा सौंपा गया था।