बड़ी ख़बर | उत्तराखंड में यहां कोरोना कर्फ्यू लगा सकती है सरकार, सीएम ने दिए संकेत

आपको बता दें कि पूरे उत्तराखंड में कोविड के पांच हजार से अधिक एक्टिव केस हैं। इसमें से सबसे अधिक करीब दो हजार मामले अकेले देहरादून में हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर हरिद्वार है। हरिद्वार में डेढ़ हजार, नैनीताल में करीब 550 एक्टिव केस हैं। इन तीनों जिलों में रोज सबसे अधिक केस भी मिल रहे हैं।
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून में ही रिपोर्ट किए जा रहे हैं। गुरुवार को भी देहरादून में बीचे 24 घंटे में कोरोना के 239 नए मामले सामने आए थे।

ऐसे में पूरी संभावना है कि देहरादून में राज्य सरकार कोरोना कर्फ्यू  (Night Curfew) लगा सकती है। देहरादून के अलावा उन इलाकों के लिए भी ये फैसला लिया जा सकता है, जहां कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। इसके संकेत सीएम तीरथ सिंह रावत ने दिए हैं। सीएम ने कहा कि नाइट कर्फ्यू पर शुक्रवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में चर्चा की जाएगी। इसके बाद इसको लेकर ऐलान किया जाएगा।


 

आपको बता दें कि पूरे उत्तराखंड में कोविड के पांच हजार से अधिक एक्टिव केस हैं। इसमें से सबसे अधिक करीब दो हजार मामले अकेले देहरादून में हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर हरिद्वार है। हरिद्वार में डेढ़ हजार, नैनीताल में करीब 550 एक्टिव केस हैं। इन तीनों जिलों में रोज सबसे अधिक केस भी मिल रहे हैं।