बड़ी खबर - धामी कैबिनेट की बैठक खत्म, इन अहम प्रस्तावों पर लगी मोहर

देहरादून में शुक्रवार को धामी कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हुई। कैबिनेट की बैठक में आज बीस से ज्यादा प्रस्तावों पर मुहर लगी है।
 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून में शुक्रवार को धामी कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हुई। कैबिनेट की बैठक में आज बीस से ज्यादा प्रस्तावों पर मुहर लगी है।

 

नीचे जानिए कैबिनेट के अन्य फैसले-

  • विधानसभा सेशन में सप्लीमेंट्री बजट आएगा। करीब 11 हजार करोड़ का बजट होगा।
  • राज्य आंदोलनकारी क्षैतिज आरक्षण बिल को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।
  • राज्य आंदोलनकारी और उनके एक आश्रित को आरक्षण दिया जाएगा। सरकारी नौकरी में 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण दिया जाएगा।
  • विधेयक को विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सदन में पेश किया जाएगा।
  • इसके साथ ही संविदा और आउटसोर्स कर्मियों को भी तोहफा मिला है।
  • चाइल्ड केयर लीव की सुविधा भी संविदा और आउटसोर्स कर्मियों को दी जाएगी।
  • राज्य के सरकारी विश्वविद्यालयों के लिए अंब्रेला एक्ट बनाने और विधेयक को स्वीकृति भी सरकार ने दे दी है।

    कैबिनेट बैठक में राज्य के निजी विश्वविद्यालयों के लिए अंब्रेला एक्ट के लिए विधेयक को स्वीकृति के साथ राज्य के विद्यार्थियों को 25 प्रतिशत प्रवेश एवं शुल्क में छूट देने पर भी मुहर लग गई। बैठक में अनुपूरक बजट को मंजूरी मिली।

    वहीं जीएसटी संशोधन विधेयक को भी मंजूरी मिल गई। बैठक में लोक ऋण विधेयक को स्वीकृति भी दी गई है।

  • इसके साथ ही दैनिक वेतन, आउट सोर्सिंग, संविदा कर्मचारियों को मातृत्व, पितृत्व, बाल्य देखभाल अवकाश को मंजूरी दी गई है।