उत्तराखंड वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, पेट्रोल-डीजल पर मिलेगी बड़ी राहत

उत्तराखंड वासियों के लिए अच्छी खबर है। सीएम तीरथ रावत सरकार पेट्रोलियम पदार्थों पर ली जाने वाली वैट की दरों को कम कर सकती है।
 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड वासियों के लिए अच्छी खबर है। सीएम तीरथ रावत सरकार पेट्रोलियम पदार्थों पर ली जाने वाली वैट की दरों को कम कर सकती है। इसके संकेत खुद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दिए हैं। रामनगर के ढिकुली में भाजपा के चिंतन शिविर में पहुंचे मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए ये संकेत दिए।

सीएम तीरथ रावत ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी होने पर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते हैं। राज्य सरकार महंगाई पर लगाम लगाने के लिए पेट्रो पदार्थों पर टैक्स कम करने पर विचार कर रही है। जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।

बता दें कि उत्तराखंड में पेट्रोल की कीमत 95 तक पहुंच गई है। पेट्रोल की कीमत में आग लग गई है जिससे जनता बेहाल है। पहले ही देश में कोरोना के कहर ने सब बर्बाद कर दिया है। वहीं इस बीच उत्तराखंड की जनता के लिए राहत भरी खबर है।