उत्तराखंड से बड़ी ख़बर | शिक्षकों के बाद अब बच्चों के लिए स्कूल खोलने की तैयारी

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि लगातार स्कूल बंद हैं, इससे पढ़ाई पर बड़ा असर पड़ रहा है। अब कोरोना वायरस का संक्रमण कम होता दिख रहा है। आने वाले दिनों में स्कूलों को खोलने पर विचार किया जा सकता है।

 

 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में शिक्षकों के लिए तो स्कूल खुल चुके हैं लेकिन बच्चों के लिए अभी स्कूल नहीं खुले हैं। अभ शिक्षा मंत्री अऱविंद पांडेका कहना है कि सरकार अब स्कूल खोलने पर विचार कर रही है। 

शिक्षा विभाग इसको लेकर तैयारी कर रहा है। पहले चरण में कक्षा 6 से बड़ी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूल आने की अनुमति दी जा सकती है। हालांकि छोटी कक्षाओं को लेकर क्या होगा, इसको लेकर भी जल्द फैसला लिया जा सकता है।

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि लगातार स्कूल बंद हैं, इससे पढ़ाई पर बड़ा असर पड़ रहा है। अब कोरोना वायरस का संक्रमण कम होता दिख रहा है। आने वाले दिनों में स्कूलों को खोलने पर विचार किया जा सकता है।