उत्तराखंड से बड़ी खबर | तीन दिन इन जिलों में बारिश-बर्फबारी और ओलावृष्टि का अलर्ट
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदला है । पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी के बाद एक बार फिर से ठंड बढ़ गई है। इसी बीच राज्य मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में उत्तराखंड के 07 जिलों में तीन दिन गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है।
दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ के एक बार सक्रिय होने और उत्तर पूर्वी हवाओं के दबाव के चलते राज्य के पर्वतीय इलाकों में बारिश होने की संभावना है। साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी व बिजली गिरने की संभावना है। जबकिजबकि 2500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक सोमवार से 2 मार्च तक देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़,पौड़ी ,रुद्रप्रयाग बागेश्वर जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। साथ ही 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। कुछ इलाकों में बिजली गिरने के साथ ही ओलावृष्टि भी हो सकती है। बाकी जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है।