उत्तराखंड से बड़ी खबर-  इस विभाग के कार्मिकों को बाइक भत्ते का आदेश

उत्तराखंड में जल संस्थान के फील्ड कर्मचारियों को मोटरसाइकिल के भत्ते के रूप में अब से 1200 प्रतिमाह मिलेंगे।
 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में जल संस्थान के फील्ड कर्मचारियों को मोटरसाइकिल के भत्ते के रूप में अब से 1200 प्रतिमाह मिलेंगे। जल संस्थान के महाप्रबंधक कार्यालय की ओर से इस मामले में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक जल संस्थान के फील्ड कर्मचारियों को अभी तक मोटरसाइकिल व स्कूटर के भत्ते के रूप में केवल ₹450 प्रतिमाह दिए जा रहे थे और कर्मचारी लंबे समय से यह भत्ता बढ़ाए जाने की मांग कर रहे थे, जिसे अब जल संस्थान द्वारा 1200 प्रतिमाह कर दिया है।