उत्तराखंड से बड़ी ख़बर,धामी कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

राजधानी देहरादून में मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में राज्य कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।
 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ) राजधानी देहरादून में मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में राज्य कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।

माना जा रहा है कि इस बैठक में उपनल कर्मियों की उप समिति की रिपोर्ट पर आज सरकार कोई फैसला ले सकती है। इसके अलावा पुलिस ग्रेड के मामले की रिपोर्ट भी कैबिनेट में रखी जा सकती है।

वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत द्वारा आज की कैबिनेट की बैठक में अधिकारियों को प्रदेश के चिकित्सालय में फ्री औषधि उपलब्ध कराने, आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत ब्यौहारी कठिनाइयों के समाधान का प्रस्ताव तथा राज्य कर्मचारियों की मांग के अनुरूप गोल्डन कार्ड की सुविधाएं को अनुमन्य कराया जाने का प्रस्ताव रखने के निर्देश भी दिए हैं।