बड़ी खबर |  उत्तराखंड में 15 से 18 साल तक के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरु

उत्तराखंड में सोमवार से 15 से 18 साल तक के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरु हो गया है। 
 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में सोमवार यानि आज से 15 से 18 साल तक के बच्चों का वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

उत्तराखंड में देहरादून के रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल से आज सोमवार से बच्चों के वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हुई है। देहरादून में इस अभियान की शुभारंभ के मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत, मंत्री धन सिंह रावत, सांसद नरेश बंसल और तमाम अधिकारी मौजूद रहे है।

टीका लगवाने के लिए cowin.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है। टीकाकरण केंद्र जाकर ऑफलाइन पंजीकरण भी करवाया जा सकता है।

आपको बता दें कि अगर आप अपने बच्चों को वैक्सीन लगाने ले जा रहे हैं तो उनका स्कूल आई कार्ड या आधार कार्ड जरुर साथ लेकर जाएं। साथ ही फोन भी जरुरी है।