उत्तराखंड में मौसम विभाग का आया बड़ा अपडेट, पढ़ें पूरी खबर 

 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है। पहाड़ी इलाकों में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है।

 

इसी बीच मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को यूएसनगर व हरिद्वार जिले में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। इससे मैदानी इलाकों में भी ठंड का प्रकोप बढ़ेगा। मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी से वाहन चलाने की अपील भी की है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक 12 दिसंबर को मौसम में बदलाव आने की संभावना है। उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बादल छाने के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। मौसम में बदलाव के बाद ठंड में वृद्धि हो सकती है।