बीजेपी सरकार रिक्त पद भर नहीं रही है, परीक्षाओं में घपले पर घपले हो रहे हैं: हरीश रावत
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में गुरुवार को हुई पुलिस-बेरोजगारों की भिड़ंत पर कांग्रेस ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज से खफा कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि- भाजपा सरकार जब-जब सत्ता में आई है, नौजवानों पर लाठियां भांजी गई हैं।
हरदा ने आगे कहा- क्या गुनाह है उनका नौकरी मांगना! पद रिक्त हैं, आप उनको भर नहीं रहे हैं! परीक्षाएं कर रहे हैं उनमें घपले पर घपले हो रहे हैं! अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और पब्लिक सर्विस कमिशन ने राज्य की परीक्षा प्रणाली को हास्यास्पद बना दिया है।
पूर्व सीएम ने कहा- बच्चा इतना तो चाहता है कि उसको अपनी वास्तविक मूल्यांकन करने वाली प्रणाली दे दो, ऐसा तंत्र बनाओ जिसमें वो निर्भीक होकर के अपनी योग्यता के अनुसार परीक्षा दे सकें और परिणाम हासिल कर सकें और आप उनकी जुबान चुप करने के लिए उनको जेल के दरवाजे दिखा रहे हो! रात को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की मूर्ति के सामने उपवास पर बैठे हुए लड़के और लड़कियों को आप उठाकर के ले जाते हैं! लड़कियां को उपवास स्थल से हटाने के लिए आप महिला पुलिस का भी उपयोग नहीं करते हैं और विरोध में नौजवान यदि सड़क पर उतर रहे हैं तो क्यों उतर रहे हैं? उसकी भावना को समझने की बजाय आप उन पर लाठियां भांजते हैं!
हरीश रावत ने कहा नौजवानों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज देहरादून में प्रदेश/ महानगर कांग्रेस कमेटी देहरादून द्वारा आयोजित पुलिस मुख्यालय का घेराव/प्रदर्शन में सम्मिलित हुआ, घेराव के दौरान पुलिस द्वारा हमें गिरफ्तार किया गया।