रावत सरकार के खिलाफ भाजपा की पर्दाफाश यात्रा आज

हरीश रावत सरकार के खिलाफ भाजपा की पर्दाफाश यात्रा आज से शुरू होने जा रही है। आपदा , खनन , सीडी काण्ड , स्टिंग आपरेशन , राशन घोटाला , अवैध खनन सहित तमाम अन्य मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोलेगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि हम जनता के बीच जाकर बताएगी
 

हरीश रावत सरकार के खिलाफ भाजपा की पर्दाफाश यात्रा आज से शुरू होने जा रही है। आपदा , खनन , सीडी काण्ड , स्टिंग आपरेशन , राशन घोटाला , अ‌वैध खनन सहित तमाम अन्य मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोलेगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि हम जनता के बीच जाकर बताएगी कि कैसे आज मुख्यमंत्री का कार्यालय दलालों का अड्डा बनता जा रहा है।

यात्रा का शुभारम्भ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट देहरादून में बीजेपी प्रदेश कार्यालय से करेंगे। पर्दाफाश यात्रा की शुरुआत स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी के विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार से होगी। 19 अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा सांसद भुवन चन्द्र खंडूडी रायपुर विधानसभा से सरकार के खिलाफ अभियान छेड़ेंगे।

सरकार के खिलाफ बीजेपी पर्दाफाश यात्रा कांग्रेस व उनके सहयोंगियों के 44 विधानसभा क्षेत्रों में ही करेगी। इस यात्रा में भाजपा ने आठ दिग्गज नेताओं के नेतृत्व में आठ समूह बनाए हैं और कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए सभी बागी नेता भी इस यात्रा में मौजूद रहेंगे।