पूर्व सीएम हरीश रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगी सीबीआई, जानिए वजह

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत पर सीबीआई ने शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। कहा जा रहा है कि सीबीआई जल्द उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सकती है। स्टिंग प्रकरण मामले में सीबीआई ने हरीश रावत से पूछताछ शुरू कर दी है। जांच एजेंसी ने इस संबंध में हाई कोर्ट
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत पर सीबीआई ने शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। कहा जा रहा है कि सीबीआई जल्द उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सकती है।

स्टिंग प्रकरण मामले में सीबीआई ने हरीश रावत से पूछताछ शुरू कर दी है। जांच एजेंसी ने इस संबंध में हाई कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल कर दिया है। कोर्ट ने अगली सुनवाई 20 सितंबर तय की है।हरीश रावत ने कहा कि इस सबके पीछे बीजेपी सरकार है। साथ ही कहा कि उनको न्यायालय पर पूरा भरोसा है।

हरीश रावत ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि न्यायालय उनके साथ गलत नहीं होने देगा। स्टिंग मामले में कोर्ट ने कहा था कि हरीश रावत के खिलाफ कार्रवाई या गिरफ्तारी करने से पहले सीबीआई कोर्ट को बताया जाए। इसीके तहत सीबीआई ने कोर्ट में चार्जशीट दायर की है।


Youtube Videos– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Follow Twitter Handle– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Like Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost