जल्द जारी हो सकता है सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं, 12वीं परीक्षा 2023 के परिणाम जल्द घोषित करने वाला है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड मई के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी कर सकता है हालांकि, सीबीएसई ने आधिकारिक तौर पर कक्षा 10 और कक्षा 12 के बोर्ड परीक्षा परिणामों की तारीख की घोषणा नहीं की है।
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र जो भी कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, results.cbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा इसके साथ ही, उम्मीदवार एसएमएस, डिजिलॉकर के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
बता दें इस साल CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में करीब 38 लाख छात्र शामिल हुए थे. कक्षा 10वीं के लिए 21 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए और 16 लाख छात्र CBSE कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे.
CBSE Result 2023 ऐसे करें चेक
- CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, results.cbse.nic.in पर जाएं.
- एक्टिव लिंक पर क्लिक करें.
- एक नया पेज दिखाई देगा.
- DD/MM/YYYY प्रारूप में नामांकन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.
- सबमिट पर क्लिक करें.
- आपका CBSE Result 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- छात्र यहां से आगे की जरूरत के लिए रिजल्ट डाउनलोड कर लें।.