12वीं के बाद सेना में अधिकारी बनने का मौका, 8 जून से पहले यहां करें आवेदन

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय सेना में टेक्निकल एंट्री स्कीम (टीईएस) की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आठ जून तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आपको बता दें कि सेना में परमानेंट कमीशन के तौर पर यह भर्ती की जाती है। इसके लिए 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स होनी जरूरी है। तीनों विषयों
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय सेना में टेक्निकल एंट्री स्कीम (टीईएस) की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आठ जून तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

आपको बता दें कि सेना में परमानेंट कमीशन के तौर पर यह भर्ती की जाती है। इसके लिए 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स होनी जरूरी है। तीनों विषयों में कुल मिलाकर कम से कम 70 प्रतिशत अंक की अनिवार्यता है।

इसके लिए आवेदक की आयु 16.6 वर्ष से 19.6 वर्ष होनी चाहिए। इस कोर्स के तहत 90 पदों पर भर्ती की जाएगी। कोर्स के तहत चार वर्ष का प्रशिक्षण हासिल करने के बाद सेना में परमानेंट कमीशन प्राप्त होगा।

इस कोर्स के तहत चयनितों को ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी गया में प्रशिक्षण मिलेगा। पासआउट होने वाले युवाओं को पहली ज्वाइनिंग बतौर लेफ्टिनेंट मिलेगी। इसके बाद अनुभव के आधार पर पदोन्नति होगी।

भर्ती के लिए पहले मेरिट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद एसएसबी होगा। एसएसबी की तिथि वेबसाइट से देख सकते हैं।  इसके लिए  http://www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 8 जून है।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करें– https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost